India | Bharat | इंडिया और भारत के झमेले में फंसी सरकार?

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो संसद के विशेष सत्र में केंद्र सरकार देश का नाम India के बजाए भारत रखने का प्रस्ताव रख सकता है.?

Update: 2023-09-06 13:48 GMT

जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को डिनर के लिए आमंत्रित करते हुए राष्ट्रपति ने रिपब्लिक ऑफ इंडिया की जगह 'रिपब्लिक ऑफ भारत' शब्द का इस्तेमाल कर एक नयी बहस को पंख दे दिए हैं. जी 20 सम्मलेन के फ़ौरन बाद ही केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस सत्र में केंद्र देश का नाम India के बजाए भारत रखने का प्रस्ताव रख सकता है. माना जा रहा है कि यदि ये प्रस्ताव पास हो गया और देश का नाम बदल कर भारत हो गया तो इससे सबसे बड़ा झटका विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को लगेगा. सरकार के मन में क्या है? देश का नाम बदलने की अपनी और संघ की मुहिम में सरकार कितनी कामयाब होगी? इन सभी सवालों का जवाब वक़्त देगा। 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' पर आज इसी विषय पर चर्चा है.

Full View


Tags:    

Similar News