अब युवा ही तय करेगा चुनावी एजेंडा और युवा ही तय करेगा यूपी की सत्ता : गोविंद मिश्रा

'युवा हल्ला बोल' की 12 जनवरी को होनेवाली महापंचायत हुई स्थगित, डिजिटल कार्यक्रमों को किया जाएगा तेज

Update: 2022-01-10 11:35 GMT

पढ़ाई कमाई दवाई' को राजनीतिक विमर्श के केंद्र में लाने वाला आंदोलन 'युवा हल्ला बोल' द्वारा चलाए जा रहे 'युवाओं की यूपी' अभियान के तहत विवेकानंद जयंती पर प्रस्तावित महापंचायत को देश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामले को देखते हुए फिलहाल स्थगित किया गया। हालांकि यह अभियान डिजिटल माध्यमों से पूरे जोर - शोर से जारी रहेगा।

बता दें कि युवा नेता अनुपम के नेतृत्व में चल रहा यह आंदोलन प्रदेश भर में चरणबद्ध तरीके से युवा चौपाल, युवा पंचायत और महापंचायत कर युवाओं को गोलबंद करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आगामी 12 जनवरी को मराजगंज जिले के महालक्ष्मी लॉन में युवा महापंचायत प्रस्तावित था।

आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि "हम बेरोजगारी से जूझ रहे प्रदेश के युवाओं के तकलीफ को समझते हैं इसलिए हमने तय किया है कि अपने कार्यक्रमों के माध्यम से हम तमाम युवाओं को इकट्ठा करेंगे और इन नेताओं को स्पष्ट संदेश देंगे कि अब युवा ही तय करेगा चुनावी एजेंडा और युवा ही तय करेगा यूपी की सत्ता। लेकिन, साथ ही हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी समझते हैं इसलिए फिलहाल ओमिक्रॉन संकट को देखते हुए हम इस महापंचायत को स्थगित कर डिजिटल माध्यमों से काम जारी रखेंगे। अगले एक हफ्ते में आगे की परिस्थितियों की समीक्षा कर अनुकूल रणनीति की घोषणा भी करेंगे।"

Tags:    

Similar News