राजीव त्यागी की हत्या का मुकदमा पुरी, सरदाना व संबित पात्रा पर चले!

कांग्रेस पार्टी को इन तीनों के उपर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए और निष्पक्ष व वृहद जांच की कार्यवाही की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

Update: 2020-08-13 06:31 GMT

जितेंद्र कुमार 

सबसे पहले माफी कि मैं टी वी नहीं देखता. ओम थानवी जी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा राजीव त्यागी को बार-बार जयचंद-जयचंद कहकर संबोधित कर रहा था. इस हत्यारे शो का एंकर रोहित सरदाना था. जिसका मालिक अरुण पुरी है. संपादक के बारे में नहीं पता कि आज के दिन हिन्दी चैनलों और अखबारों में उनकी हैसियत रह गई है या नहीं.

जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा राजीव त्यागी को जयचंद जयचंद कहकर अपमानित कर रहे थे तो एक बार भी सरदाना ने पात्रा को नहीं रोका.

हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक राजीव उनके यहां पहले भी आते रहे हैं लेकिन उन्हें हृदय संबधी कोई बीमारी नहीं थी, मामूली सा कोलेस्ट्रॉल था जो इस उम्र (53) में सामान्य बात है.

मुझे यह मामला मूलतः रोहित सरदाना व अरुण पूरी के शह पर संबित पात्रा द्वारा राजीव त्यागी की हत्या का लगता है.

कांग्रेस पार्टी को इन तीनों के उपर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए और निष्पक्ष व वृहद जांच की कार्यवाही की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

मैं जानता हूं कि कुछ लोग इसे बकवास मानेंगे लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि सभी चैनलों पर गैर बीजेपी व्यक्तियों को अपमानित किया जाता है, जलील किया जाता है, मानमर्दन किया जाता है जो बिना मालिक की सहमति के नहीं हो सकता है.

मेरा सुझाव है कि हम हिन्दुस्तानियों को टीवी चैनलों का बहिष्कार करना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को भी अपने प्रवक्ताओं को टी वी चैनलों पर नहीं भेजना चाहिए.

लेखक स्वंय भी एक सीनियर जर्नलिस्ट है और भड़काऊ मिडिया से आजिज है क्योंकि इससे देश बदल नहीं बिगड़ रहा है. 

Tags:    

Similar News