ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ती जनता कहां है भाजपा के मंत्री विधायक सांसद और उनके द्वारा पोषित जातिगत संगठन

यह समय विचार करने का है ना कोई धर्म खतरे में है ना कोई जाति खतरे में है आज इंसानियत खतरे में है मानवता खतरे में है मानव खतरे में है इस मानवता को बचाओ मित्रों.

Update: 2021-04-26 07:23 GMT

आज देश एवं प्रदेश की जनता ऑक्सीजन की कमी एवं अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण त्राहि त्राहि कर रही. वही जनता के वोटों से सत्ता में बैठे हुए भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सांसद विधायक मैदान छोड़कर गायब है. आज कोई भी मंत्री विधायक सांसद जनता की सहायता के लिए आगे नहीं आ रहा .

आज जनता को बिना ऑक्सीजन एवं अस्पताल बेड की सुविधा के बिना मरने को छोड़ दिया गया. सवाल यह है कहां है वह जातिगत संगठन इनके सूरमा टीवी चैनलों के सामने दहाड़े मारते थे. आज जब लोग मर रहे हैं तो वह कहां है कहां छुप गए? इस समाज को जातिगत रूप से विभक्त करने वाले यह जातिगत सूरमा आज कहां है? इन जातिगत संगठनों के के धन कोष में काफी धन है लेकिन कोई भी धन जनता के ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए नहीं निकल रहा है.

यह वही लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी को अघोषित समर्थन करते आज मर रहे हैं वह कोई और नहीं भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में पहुंचाने वाले लोग ही है. हमारे चंदे को इकट्ठा करने वाले वह धार्मिक संगठन का खाता क्यों नहीं खुल रहा है? गली-गली मंदिर के नाम पर धार्मिक संगठनों के नाम पर चंदा लेने वाले वह लोग कहां हैं?  मन दुखित है आज हम चाहते हुए भी अपने लोगों को बचा नहीं पा रहे हैं .

मेरे खुद के अपने ऑक्सीजन के बिना तड़प तड़प के मर गए और हम देखते रह गए. अब समय है मित्रों इन जातिगत संगठनों इन धार्मिक संगठनों और इस भारतीय जनता पार्टी के जहरीले राजनीति से बाहर आने का है .इस देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों से अब कोई उम्मीद ना रही.

अब हमें नया नेतृत्व चाहिए जो हमारे लोगों की जान बचा सके जो हमारे लोगों के लिए नए अस्पताल प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोल सके. यह समय विचार करने का है ना कोई धर्म खतरे में है ना कोई जाति खतरे में है आज इंसानियत खतरे में है मानवता खतरे में है मानव खतरे में है इस मानवता को बचाओ मित्रों.

प्रबल प्रताप शाही 

Similar News