अफगानिस्तान में सोने की खदान धंसने से 30 लोंगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

Update: 2019-01-06 11:44 GMT

अफगानिस्तान में छह जनवरी को एक सोने की खदान धंसने की खबर सामने आई है. यह हादसा बद्ख्सना प्रांत के खेहिस्तान जिले में हुआ है. यह जानकारी अफगानिस्तान की स्थानीय मिडिया टोलो न्यूज से मिली है. हादसे में तीस लोंगों की मरने की खबर है जबकि १५ लोंगों के जख्मी होने के बात सामने आई है. 


कोहिस्तान के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहम्मद रुस्तम रागी के मुताबिक, घटना की जानकारी पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. स्थानीय रिपोर्ट्स में बताया गया कि ग्रामीणों ने कथित तौर पर सोना निकालने के लिए नदी के तल में 220 फुट गहरा गड्ढा खोदा था, जो अचानक से धंस गया. गांव इसी के चलते वहां फंस गए.


हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वहां क्या हुआ था, जिसकी वजह से खदान धंसी? प्रांत प्रवक्ता निक मो. नाजरी के अनुसार, खदान में जाने वाले पेशेवर नहीं थे. गांव वाले ही इस काम सालों से लगे हैं, जबकि सरकार का उन पर कोई काबू नहीं है.

Similar News