लोकसभा में पीएम मोदी का भाषण LIVE : गांधी जी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए जिंदगी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव है।

Update: 2020-02-06 07:15 GMT

नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव है। मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा कि गांधी जी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए जिंदगी।

LIVE UPDATE - 

तेज गति नहीं होती तो 11 करोड़ शौचालय नहीं बनते, 13 करोड़ गैस चूल्हे नहीं होते: मोदी

मोदी ने कहा कि यह सरकार अच्छे से समझती है कि 70 साल बाद अब लोग लंबा इंतजार नहीं चाहते।

मोदी ने बोला कि आपके तौर तरीके से चलते तो 370 नहीं हटता, तीन तलाक की तलवार लटक रही होती।

मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि वह फिट इंडिया को बढ़ावा देते हैं। भाषण के साथ-साथ जिम भी करते हैं।

अगर कांग्रेस के रास्ते पर चलते तो शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार कर रहे होते। बेनामी संपत्ति कानून 28 साल बाद भी लागू नहीं होता। चीफ ऑफ डिफेंस 20 साल बाद भी नहीं आता: मोदी

- लीक पर वे चलें जिनके, चरण दुर्बल और हारे हैं, हमें तो जो हमारी यात्रा से बने, ऐसे अनिर्मित पन्थ प्यारे हैं। - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कुछ पंक्तियां पढ़ी.

- पीएम जब लोकसभा में आए तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने जयश्रीराम के नारे लगाए. इसके जवाब में विपक्ष के सांसदों ने महात्मा गांधी की जय के नारे लगाए. इसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये तो ट्रेलर है. इस पर पीएम ने कहा कि गांधी आपके लिए ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिए तो जिंदगी हैं.

- लोकसभा में प्रधानमंत्री अपने विचार रख रहे हैं. 

Full View

Tags:    

Similar News