LIVE UPDATE : श्रीलंका के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से करेंगे वार्ता

इस दौरान वह दोनों देशों के मजबूत संबंधों को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिसिरेना से बातचीत करेंगे.

Update: 2019-06-09 04:32 GMT

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव से सीधे श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वह दोनों देशों के मजबूत संबंधों को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिसिरेना से बातचीत करेंगे. साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका के विपक्ष नेता महिंदा राजपक्षे और बाद में तमिल गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि ईस्टर पर हुए श्रंखलाबद्ध बम धमाकों के बाद किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी. पीएम की मालदीव और श्रीलंका की यात्राओं के गहरे कूटनीतिक निहितार्थ हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे की पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें....

पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव के माले से श्रीलंका के लिए उड़ान भर दिए हैं. वे वहां श्रीलंका के राष्ट्रपति से वार्ता करेंगे.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मालदीव से सीधे श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे. वहां उनकी वार्ता श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से होगी. साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका के विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्षे और बाद में तमिल गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. 


पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम इस प्रकार है...

11:00 बजे- बंदरनोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कोलंबो में आगमन

12:05 बजे- राष्ट्रपति सचिवालय में आधिकारिक स्वागत समारोह

12:25 बजे- राष्ट्रपति के घर पर वृक्षारोपण और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ बैठक

12:40 बजे- श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ वर्किंग लंच

13:35 बजे- विपक्ष के नेता और टीएमए (TNA) प्रतिनिधिमंडल द्वारा पीएम से मुलाकात

14:05 बजे- समुदाय के साथ वॉकथ्रू बातचीत

Tags:    

Similar News