फ्लोरिडा के पुरूष 'समलैंगिक' नाइट क्लब में फायरिंग 30 को मारी गोली, कई बंधक बनाए

Update: 2016-06-12 10:15 GMT
फ्लोरिडा: ऑरलैंडो शहर में एक नाइट क्लब में गोलीबारी होने की ख़बर है। बताया जाता है कि हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना लिया है। ये गोलीबारी पुरूष 'समलैंगिक' के एक क्लब 'पल्स' में हुई।

उन्होंने कहा कि हमलावर अब भी क्लब के भीतर है और उसने लोगों को बंधक बनाया हुआ है। ये भी आशंका है कि उसके पास बम हो। इस घटना में घायलों की तादाद को लेकर अब तक कोई ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है। हमलावर के पास असॉल्ट राइफल है और उसने अंदर लोगों को बंधक बना रखा है। रिपोर्टर के मुताबिक, शूटर ने बम जैकेट पहन रखा है।

इमरजेंसी व्हीकल्स और बॉम्ब स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। ये घटना तब हुई जब LGBT कम्युनिटी इस क्लब में प्राइड मंथ सेलिब्रेट कर रही है। पुलिस अफसर बिल्डिंग की सर्चिंग कर रहे हैं, ताकि लोगों को बाहर निकाला जा सके। पुलिस ने लोगों से पल्स क्लब से दूर रहने की भी अपील की है।

एक चश्मदीद जॉर्डन ने लिखा, मैं वहीं था जब रात 2 बजे क्लब में फायरिंग शुरू हुई, तब क्लब पूरा भरा हुआ था। चश्मदीदों ने पल्स फेसबुक पेज पर शूटिंग की घटना से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं।

Similar News