इस महिला नेता ने इमरान खान पर लगाए संगीन आरोप, कहा- 'भेजते हैं अश्लील मैसेज'

इमरान खान पर उन्हीं की पार्टी की एक महिला नेता ने अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है...

Update: 2017-08-02 06:06 GMT
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान पर उन्हीं की पार्टी की एक महिला नेता ने अश्लील मेसेज भेजने का आरोप लगाया है। तहरीक-ए-इंसाफ की महिला नेता आयशा गुलालई ने इमरान पर आरोप लगाने के बाद पार्टी और नैशनल असेंबली, दोनों से इस्तीफा दे दिया है। 

आयशा ने इमरान खान पर पार्टी की महिला नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि पीटीआई ने इन आरोपों को खारिज करते हुआ कहा है कि आयशा ने पैसे के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) को अपनी 'आत्मा' बेच दी है।

 साउथ वजीरिस्तान के आदिवासी इलाके से आने वाली आयशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पीटीआई से जुड़ी महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है। पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए आयशा ने कहा, 'मेरी ईमानदारी मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखती है और जब बात सम्मान और इज्जत की हो मैं समझौता नहीं कर सकती।'

आयशा गुलालई संघ शासित आदिवासी इलाके (Fata) से महिलाओं के लिए रिजर्व सीट पर नैशनल असेंबली के लिए चुनी गई थीं। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने आयशा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पैसों के लिए अपनी आत्मा पीएमएलएन को बेच दी है। चौधरी ने कहा, 'लोगों को खरीदना पीएमएलएन की पुरानी तरकीब है और उन्होंने (आयशा) खुद को बेच दिया। उनका इस्तेमाल किया गया है और उन्हें 24 घंटे में भुला दिया जाएगा।'

Similar News