भारतीय मूल के चिकित्सक बने आयरलेंड के प्रधानमन्त्री, किया देश का नाम रोशन

Update: 2017-06-15 03:00 GMT
आयरलैंड में भारतीय मूल के लियो वराडकर ने सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करके नया इतिहास रच दिया है। कैथोलिक बहुल देश के प्रधानमंत्री बनने वाले वराडकर अपने समलैंगिक होने की बात खुलकर करते हैं। वराडकर ने एंडा केनी से पदभार ग्रहण किया।

वह चुनाव में 50 के मुकाबले 57 वोटों के मतों के अंतर से प्रधानमंत्री चुने गए। आयरिश नर्स मां और भारतीय चिकित्सक के पुत्र तथा पेशे से फिजिशन वराडकर ने फाइन गेल पार्टी का नेतृत्व हासिल किया है।

अपने निर्वाचन के बाद वराडकर ने कहा, मुझे सिर्फ नेतृत्व करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा के लिए चुना गया है। मेरी सरकार न तो वामपंथी होगी और न ही दक्षिणपंथी होगी क्योंकि पुराने समय से चला आ रहा यह विभाजन मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों का समाधान नहीं करने वाला है।


वराडकर के आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनने से उनके परिवार के लोगों में खुशी की लहर है। उनकी बहन शुभदा वराडकर तय नहीं कर पा रही हैं कि अपने भाई को गिफ्ट में क्या दें। शुरू में उन्होंने अपने कजिन को किताब गिफ्ट की थी लेकिन उनका कहना है कि अब स्थिति बदल गई है।

उन्होंने कहा, 'हमने टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखा। हम टीवी से चिपके रहे। यह वाकई में हम सबके लिए खुशी, आनंद और गर्व का पल था। में अगस्त में यूके जाने की योजना बना रही हैं और पूरा उम्मीद है कि आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री अपने भाई से मिल सकूंगी।'

लियो के पिता डॉक्टर हैं और उन्होंने आयरलैंड की नर्स मीरियम से शादी की। लियो खुद भी पेशे से डॉक्टर हैं। उनके माता-पिता मुंबई आते रहते हैं और हमारे पैतृक गांव भी जाते हैं। लियो भी आते हैं। लियो ने अपनी इंटर्नशिप भी KEM हॉस्पिटल में की है। लियो जब खेल मंत्री थे, तब भी वह आयरलैंड की क्रिकेट टीम के साथ मुंबई आए थे।

Similar News