अब्‍दुल बासित की जगह सोहेल महमूद होंगे भारत में पाक के नए हाई कमिश्नर

सोहेल महमूद वरिष्ठ राजनयिक हैं और इससे पहले वो तुर्की, थाईलैंड जेसे देशों में पाक हाई कमिश्नर के तौर पर सेवा दे चुके हैं...

Update: 2017-07-22 09:23 GMT
Sohail Mahmood (File Photo)
नई दिल्ली : सोहेल महमूद भारत में पाकिस्तान के नए हाई कमिश्नर होंगे। वह अब्दुल बासित की जगह लेंगे। सोहेल की गिनती पकिस्तान के काबिल ऑफिसर्स में होती है और उनकी नियुक्ती भारत के साथ खराब होते जा रहे संबंधों को पटरी पर लाने के रूप मे देखा जा रहा है।
 सोहेल महमूद की तैनाती को भारत के साथ तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। अमेरिका सहित कई देशों में पाक के प्रतिनिधि रह चुके सोहेल की गिनती पाकिस्तान के वरिष्ठ और संवेदनशील अधिकारियों में होती है। अब्दुल बासित साल 2014 से पद पर बने हुए हैं और अब सोहैल महमूद उनकी जगह लेंगे।
सोहेल महमूद वरिष्ठ राजनयिक हैं और इससे पहले वो तुर्की, थाईलैंड जेसे देशों में पाक हाई कमिश्नर के तौर पर सेवा दे चुके हैं। सोहैल के शानदार काम को देखते हुए पाकिस्तान सरकार को उम्मीद है कि वो भारत के साथ संबंधों को बेहतर कर पाएंगे।

Similar News