अगर हिटलर आज जिंदा होता तो नरेंद्र मोदी की गतिविधियां देख कर मर जाता- ममता बनर्जी

Update: 2019-04-09 17:01 GMT

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार शाम प्रचार थम गया. 11 अप्रैल को 543 सीटों में से 91 पर मतदान होना है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दो जनसभाएं कीं. इस दौरान ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना महाभारत के दुर्योधन और दुश्शासन से की.


ममता ने कहा, "मोदी को राजनीति में दंगों और नरसंहार की दीक्षा मिली हैं. हम में से कोई नहीं भूल सकता जो उन्होंने 2002 गुजरात दंगों के दौरान किया। उनके हाथ खून से रंगे हैं. अगर हिटलर आज जिंदा होता तो मोदी की गतिविधियां देखकर आत्महत्या कर लेता.'

Tags:    

Similar News