योगी जी की यूपी पुलिस से " मन की बात", मीडिया ट्रायल के लिए पुलिस व्यवस्था दोषी

पुलिस का नकारात्मक रवैया, आमजन को बनता है, परेशानी का सबब;

Update: 2021-10-03 08:15 GMT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में प्रदेश मैं आए दिन होने वाली घटनाओं से हो रही पुलिस की छीछलेदारी से दुखी होकर अपने मन की बात ईमानदारी से कह दी जिसमे उन्होंने कहा की किसी भी घटना का मीडिया ट्रायल मीडिया से संवाद हीनता के चलते होता है साथ ही उन्होंने खाकी द्वारा पीड़ित व्यक्ति से नकरात्मक रवैया अपनाने से पीड़ित की पीड़ा बढ़ जाती है जैसी बात कहते हुए कहा की यह छोटी छोटी सी चूकें उन्हे नायक से खलनायक बना देती है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अपने "मन की बात " "दिल " से कहते हुए पुलिस के अधिकारियों को आईना दिखाते हुए कहा की मीडिया से संवाद हीनता के चलते ही छोटी छोटी चूक जनता की नजरो में नायक से खलनायक बना देती है मामले पर पर्दा डालने की कोशिश होती है यह बात ठीक नही है मीडिया ट्रायल जहां भी होता है वह पुलिस के कृत्य के कारण होता है यदि मीडिया और सोशल मीडिया पर सही जानकारी अपडेट कर दी जाए मीडिया ट्रायल नही हो पाएगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा की कोई भी पीड़ित सबसे पहले पुलिस के पास जाता है खाकी के सकारात्मक रवय्ये से उसकी पीड़ा कम हो जाती है मगर उसका नकारात्मक रवैया पीड़ित व्यक्ति की पीड़ा को कई गुना बढ़ा देता है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिस साफगोई व ईमानदारी से अपनी बात कही बहुत अच्छा लगा लेकिन अक्सर देखा गया है थाने में और पुलिस अधिकारियों के आगे पीछे राजनीतिक रसूखदार या चमचा गिरी करने वाले लोग ही परिक्रमा लगाते नजर आते है आज भी आमजन थाने और कोतवाली जाने से डरता है इसीलिए योगी जी ने जिस ईमानदारी से संवेदनशील मुद्दे को उठाया है उसे दूर करने के लिए उन्हें गंभीर होकर प्रयास करने होंगे जिसमे सबसे पहले थानों में आमजन का विश्वास जगाने, थानों में परिक्रमा लगाने वालों का आवागमन रोकने व रिपोर्टों का अल्पीकरण करने जैसी बातों के रोकने के प्रयास करने होंगे जिससे की आमजन निडर होकर अपनी समस्याओं को लेकर थाने, कोतवाली जाने की हिम्मत कर सके तभी योगी जी की दिल की बात पुलिस की छवि को बदलने में सहायक होगी ।

विनय अग्रवाल , चंदौसी

Tags:    

Similar News