बिजनौर में फर्जी लूट का खुलासा

Update: 2023-02-28 12:57 GMT

बिजनौर: कहते हैं पैसे को देखकर इंसान का है ईमान कब खराब हो जाए कोई नहीं जानता।चोर के हाथ में तिजोरी की चाबी वाली कहावत आज बिजनौर के धामपुर में काशिफ खान नाम के एक युवक ने चरितार्थ कर दी।काशिफ खान ने पुलिस को फर्जी लूट की सूचना दी तो पुलिस हरकत में आई पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो शिकायतकर्ता ही लुटेरा निकला बाद में पुलिस ने काशिफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 दरअसल धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में स्थित मुस्लिम फंड की ब्रांच में तैनात काशिफ खान ने भारी रकम हड़पने के लालच में लूट की झूठी स्क्रिप्ट लिख डाली काशिफ खान धामपुर मुस्लिम से नोटों से भरा बैग लेकर निकला था। कुछ दूरी पर चलने के बाद काशिफ खान ने मुस्लिम फंड के मैनेजर रईस अहमद को लूट की झूठी सूचना दी रईस अहमद ने तत्काल पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया संदेह होने पर पुलिस ने सूचना देने वाले काशिफ खान को ही हिरासत में लिया और गहनता से पूछताछ की ।

पुलिस के खौफ के मारे काशिफ खान ने पूरा सच उगल दिया तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली धामपुर क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि काशिफ खान ने पूरी रकम छिपाकर पुलिस को झूठी सूचना दी ताकि पूरी रकम अपने पास रख ले और पुलिस को चकमा देकर मालामाल हो जाए फिलहाल पुलिस ने इस मामले में झूठी लूट की घटना को रचने वाले आरोपी काशिफ खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फैसल खान की बिजनौर से रिपोर्ट 

इन्हे भी जरूर पढिए 


Similar News