7 मिनट के इकरा हसन के वीडियो से संसद में मच गया शोर!

Iqra Hasan Lok Sabha on Vande Mataram;

Update: 2025-12-09 10:37 GMT

संसद में आज ‘वंदे मातरम’ पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब कैराना की सांसद इकरा हसन ने इस विषय पर बेहद तीखे शब्दों में अपनी बात रखी। उनका 7 मिनट का भाषण इतना प्रभावशाली था कि हॉल में हंगामा मच गया। BJP सांसदों ने बीच में टोकाटाकी की, वहीं विपक्ष ने इकरा हसन का समर्थन किया। इकरा हसन ने कहा कि वंदे मातरम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और देश के हर नागरिक को सम्मान मिलना चाहिए।


Full View


Tags:    

Similar News