Akhilesh Yogi Mayawati Milkipur | मायावती की चाल में फंस गए योगी! अखिलेश की बल्ले बल्ले!
मायावती की चाल में फंस गए योगी! अखिलेश की बल्ले बल्ले!;
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित होने के बाद एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है. पिछले बार हुए उपचुनाव में बसपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किये थे जिससे सपा को बड़ा नुक्सान हुआ और बीजेपी सात सीटों पर चुनाव जित गई.
लेकिन इस बार के के उपचुनाव में बसपा ने चुनाव लड़ने से इंकार करके सपा की राह आसान कर दी है. अब बीजेपी इस फैसले से एक बार को सदमें में ा गया है. वहीं अखिलेश के लिए ये चुनाव आसान होता दिख रहा है.
इस चुनाव के बाद क्या मायावती और अखिलेश यादव के रिश्ते एक बार फिर से ठीक होते नजर आ रहे है.
देखिये पूरी रिपोर्ट