वीडियो : अहमदाबाद के ट्रैफिक ने उड़ाए हॉलीवुड के थॉर के पसीने

Update: 2018-11-05 14:29 GMT

हॉलीवुड स्टार और सुपरहीरो थॉर (Thor) का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) इन दिनों अहमदाबाद में शूटिंग कर रहे हैं. थानोस जैसे विलेन के पसीने छुटा देने वाले सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भारत में ट्रैफिक के हालात को देखकर हैरान रह गए. अपनी कार के सामने ट्रैफिक जाम के दौरान कारों, ऑटो रिक्शा और बाइकों की कतारें देखकर वे सकते में आ गए. क्रिस हेम्सवर्थ ने इसे 'खूबसूरत अव्यवस्था' का नाम दिया.


यह है वीडियो 


Full View

Similar News