गाजियाबाद के राजनगर आरडीसी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई। दो बदमाशों ने फाइनेंस शॉप (24 कैरेट शोरूम) से 4 लाख 82 हजार रुपए कैश और करीब 5.80 लाख रुपए का सोना लूट लिया। यह शॉप जेवरात फाइनेंस करके लोगों को रुपए देती है। एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया।
कविनगर के राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (RDC) में 24 कैरेट शोरूम है। यहां पर लोगों से जेवरात लिए जाते हैं और इसके बदले उन्हें सोना दिया जाता है। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे। दोनों बदमाशों ने मास्क पहने हुए था। उस वक्त शोरूम में बाहर की तरफ रवि गर्ग और लकी मौजूद थे, जो खाना खा रहे थे।
दोनों बदमाशों ने पहले उनसे ग्राहक बनकर सोना गिरवीं रखने का सौदा किया। इसके बाद मौका पाते ही दो थप्पड़ मारे और हथियार दिखाकर उन्हें अंदर ले गए। उनसे लॉकर खुलवाकर बदमाशों ने उसमें रखे 4 लाख 82 हजार रुपए कैश और करीब 5 लाख 80 हजार रुपए कीमत का सोना लूट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। एसएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शोरूम के दोनों कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे हैं और डीवीआर को कब्जे में ले लिया है।
वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया है। बता दें कि गाजियाबाद में रोजाना चेन स्नेचिंग की दो से तीन घटनाएं हो रही हैं। लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं। इसके बावजूद बदमाश बेलगाम हैं।