अखिलेश यादव 20 अप्रैल को आ रहे आगरा, जानें पूरा कार्यक्रम

Update: 2022-04-19 11:03 GMT

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 20 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। उनका पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। करीब चार घंटे तक वे आगरा में रुकेंगे। इस दौरान वे भीमनगरी महोत्सव हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही एक शादी समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम द्वारा सपा अध्यक्ष का आगरा आगमन का पूरा कार्यक्रम जारी किया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 20 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से कार द्वारा आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम लगभग पांच बजे वे ग्वालियर रोड स्थित नगला पदमा जाएंगे, जहां भीमनगरी महोत्सव में हुए हादसे में घायल पूर्व राज्यमंत्री व भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजयशील गौतम से मिलेंगे। इसके साथ ही अन्य घायलों से भी मुलाकात करेंगे।

वहीं शाम लगभग छह बजे ताजमहल पूर्वी गेट स्थित एक होटल में जाएंगे। यहां वे राकेश चन्द्र यादव की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करेंगे। जिसके बाद रात साढ़े आठ बजे सैफई के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Tags:    

Similar News