Asaduddin Owaisi: संसद में शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाए 'जय फिलिस्तीन' के नारे, हंगामा, भाजपा ने जताई आपत्ति

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में जय भीम के बाद जय फिलिस्तान का नारा लगाया है. ओवैसी ने ये नारा 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के दौरान लगाया है.;

Update: 2024-06-25 11:26 GMT

Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद में शपथ ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन-इजराइल विवाद के बीच फिलिस्तीन के नारे लगाए। जिसके बाद बीजेपी ने इसका तगड़ा विरोध किया है।

लोकसभा का विशेष सत्र चल रहा है। इस सत्र में सभी नव नियुक्त संसद सदस्य अपने सदस्यता की शपथ ले रहे हैं। क्रम चल ही रहा था कि इसी बीच हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ने भी अपने सदस्यता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया।

असदुद्दीन औवेसी जब शपथ लेने आए तो उस समय प्रोटेम स्पीकर के तौर पर राधा मोहन सिंह कुर्सी पर बैठे थे। उसी दौरान शपथ लेकर के बाद उन्होंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन, अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया। औवेसी की नारा लगाते ही सदन में बैठे बीजेपी सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

वहीं जब असदुद्दीन औवेसी से मीडिया ने संसद शपथ के बाद लगाए गए नारे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है। सभी सदस्य पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। किसी के लिए कोई रोक नहीं है। हालांकि मैंने कुछ ऐसा बोला नहीं है। मीडिया ने फिलिस्तीन के बारे में पूछा तो औवेसी ने कहा कि मैंने वहां की आवाम की आवाज के तौर पर उनके नारे को बुलंद किया है।

औवेसी इस बार बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को हराकर पांचवी बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। इस बार उन्होंने माधवी लता को 3,38,087 वोटों से हराया है। इससे पहले औवेसी 2004, 2009, 2014, 2019 और 2024 में चुनाव जीत दर्ज कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News