हाथरस पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ 50 लाख रुपये कीमत जा मादक पदार्थ मय ट्रक के किया बरामद

Big success of Hathras Police

Update: 2021-10-08 11:28 GMT

हाथरस: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन प्रहार" के क्रम में एसओजी टीम व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सटीक सूचना पर गांव बरोस के पास आगरा-हाथरस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैकिंग के दौरान टाटा ट्रक में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्ज़े से कुल 300 किलोग्राम गांजा (जिसकीअन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये है) एवं तस्करी में प्रयुक्त टाटा ट्रक बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि उनके द्वारा अवैध गांजा को उड़ीसा से लाकर विभिन्न जनपदो में छिपाकर रखते है तथा जनपद हाथरस के अलावा, जनपद मथुरा, जनपद अलीगढ़ आदि जनपदों में फुटकर में लोगो को बेच कर लाभ कमाते है । कल भी गिरफ्तार अभियुक्तगण घटना में प्रयुक्त टाटा ट्रक में छिपाकर अवैध गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे, जिस दौरान अभियुक्तगणो को अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त टाटा ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तगणों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है ।


Tags:    

Similar News