धरने की चेतावनी के बाद दागी जेई पीछे हटा, किया समझौता

विधायक ने जेई की गाली गलौज कर कही थी लतियाने की बात, ऑडियो वायरल कर जेई कर रहा था एफआईआर दर्ज कराने की मांग

Update: 2021-10-09 11:38 GMT

फ़तेहपुर । चार दिन से विद्युतकर्मियों की धरने की नौटंकी अंततः समाप्त हुई। डीएम के चैंबर में जेई हरिकेश की विधायक विकास गुप्ता से लिपटकर गलती का एहसास करने की फ़ोटो वायरल हुई। फ़ोटो देखने के बाद लोगो को ऐसा महसूस हुआ कि गाली देकर विधायक ने ठीक ही किया था, शायद ये इसी लायक हैं....? मतलब गलती विधायक की नहीं थी जेई की थी चुपचाप जूते खाकर रहना चाहिए तहरीर देने की हिमाकत क्यों की। आखिर चुनाव जीत कर आये हैं जनता ने लाखों वोट देकर विधायक बनाया है अब गरियाने, लतियाने, जुतियाने का नैतिक अधिकार हैं उन्हें...!

दूसरी तरफ मामले के पटाक्षेप में जानकारों का मानना है कि विद्युत विभाग के कर्मियों की गर्दन बेहद पतली है। मतलब कह सकते हैं कि जिनके घर कांच के हों वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। लेकिन इस मामले में हरिकेश ने विधायक के ख़िलाफ़ तहरीर देने की हिमाकत कर डाली। जबकि हरिकेश और अधिकतर विद्युत विभाग के कर्मियों की भ्रष्टाचार की कहानी जगजाहिर है। ये वही हरिकेश है जो थरियांव में तैनाती के दौरान रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ था तब इसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया था। यही हाल अभी भी जिले के कई अवर अभियंताओ का है जो चेकिंग की आड़ में वसूली का रैकेट चलाते हैं। अब इन रैकेट चलाने वालों की भला क्या हैसियत कि विधायक के खिलाफ खड़े हो जाएं।

Tags:    

Similar News