पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

Update: 2022-05-11 05:05 GMT

बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आज यानि बुधवार की सुबह-सुबह आग लगी। बिल्डिंग के तीसरी से सातवीं मंजिल पर आग फैल जाने की सूचना मिली है। हालांकि दमकल की मदद से तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालात से फायर ब्रिगेड की 16 टीम लगाई गई है। इनकी मदद से आग बुझाने का काम जारी है।

माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मौजूद अधिकारियों का कहना कि वे आग बुझाने में लगे हैं। डीजी शोभा अहोतकर ने बताया कि हाईड्रोलिक की मदद से कर्मी आग बुझाने में लगी हैं।

पता चला है कि ग्रामीण कार्य विभाग के दफ्तर को बहुत ज्यादा क्षति पहुंची है। इस भवन में कई लोगों के फंसे होने की भी बात बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें निकाला जा रहा । इस बीच कई लोगों को निकाला भी जा चुका है जानकारी मिल रही है कि ब वहां मरम्मत का कार्य चल रहा था इस भवन में नए फ्लोर भी बनाए जा रहे हैं। आग बुझाने का काम जारी है।


Tags:    

Similar News