फ्री कॉलिंग फोन: जाने इस अनोखे डिवाइस के बारे में और जाने इसकी कीमत?
फ्री कॉलिंग फोन: अगर आप बिना किसी रिचार्ज के फ्री में बात करना चाहते हैं तो इस डिवाइस को अपने घर ला सकते हैं।;
फ्री कॉलिंग फोन: अगर आप बिना किसी रिचार्ज के फ्री में बात करना चाहते हैं तो इस डिवाइस को अपने घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
फ्री कॉलिंग फोन: क्या आप ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिससे फ्री में कॉल की जा सके? अगर हां, तो पेश है एक ऐसे कमाल के डिवाइस के बारे में, जिसके जरिए लोग फ्री में कॉल कर सकते हैं और बिना नेटवर्क के भी कॉल का फायदा उठा सकते हैं।Jio हो या Airtel फोन पर बात करने से पहले आपको Rechage करवाना होता है। अब अगर हम आपको कहें कि एक ऐसा डिवाइस भी मौजूद है जहां पर आप बिना रिचार्ज करवाए ही Unlimited Calling कर सकते हैं। यानी इस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी सिम या रिचार्ज की जरूरत ही नहीं। जी हां, ऐसा डिवाइस बाजार में उपलब्ध है और आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।
यह डिवाइस खासतौर पर तब फायदेमंद हो सकता है जब लोग किसी एडवेंचर प्लेस पर जा रहे हों। ऐसी जगह पर नेटवर्क नहीं होता लेकिन एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए फोन जरूरी होता है, इसके लिए लोग इस डिवाइस (भारत में फ्री कॉलिंग फोन) को खरीद सकते हैं जो यूजर को 5 किलोमीटर तक फ्री बातचीत की सुविधा मुहैया कराता है।
हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वह माईजिक वॉकी-टॉकी है, जिसे अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस की मदद से लोग 5 किलोमीटर के दायरे में फ्री कॉल कर सकते हैं। Amazon पर इस वॉकी-टॉकी की कीमत करीब 10,000 रुपये है।इसमें दो यूनिट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत काफी अच्छी है.
माईजिक वॉकी-टॉकी। Specifications
मैजिक वॉकी-टॉकी में कंट्रोलर स्विच दिया गया है। यह वाटरप्रूफ डिवाइस है जिसके इस्तेमाल से लोग बेफिक्र होकर एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें लोगों को इंडिकेटर भी मिलेगा जो एलईडी टॉर्च के साथ आता है। यह एक चार्जेबल बैटरी के साथ आता है जिसका उपयोग लगभग 2 से 5 किलोमीटर की सीमा में किया जा सकता है।
Baofeng BF-888S Walkie Talkie को भी आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस डिवाइस को आप Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी MRP 4,000 रुपए है और आप इसे 56% डिस्काउंट के बाद 1,755 रुपए में खरीद सकते हैं
Lenovo N7 16 Channel License Free Walkie Talkie को आप आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस को आप खरीदने के लिए आपको 5,590 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें आपको अलग से स्पीकर भी दिया जा रहा है।