Gonda Train Accident: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत, 20 जख्मी
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh - Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं इस हादसे में 4 की मौत हो गयी है. कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.;
Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ - डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh - Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं इस हादसे में 4 की मौत हो गयी है. कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है. रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा.
रेलवे ने हादसे पर क्या कहा?
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार को दोपहर बाद चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दूसरे रास्ते से चलायी जा रही है.
रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।
- 1. गोण्डा - 8957400965
- 2. लखनऊ - 8957409292
- 3. सीवान - 9026624251
- 4. छपरा - 8303979217
- 5. देवरिया सदर- 8303098950
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे मेडिकल कैन साइट पर पहुंच गया है और उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
- - कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
- - फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
- - मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
- - सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
- - तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
- - डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960