Home Secretary of India: वसुंधरा राजे के सचिव रहे गोविंद मोहन हो सकते है के केंद्रीय गृह सचिव

Home Secretary of India: राजस्थान में वसुंधरा राजे के सचिव रहे गोविंद मोहन का नाम केंद्रीय गृह सचिव पद के लिए चर्चा में है । सिक्किम कैडर के गोविंद मोहन 1989 के आईएएस अधिकारी है ।;

Update: 2024-07-30 14:40 GMT

Home Secretary of India: राजस्थान में वसुंधरा राजे के सचिव रहे गोविंद मोहन का नाम केंद्रीय गृह सचिव पद के लिए चर्चा में है । सिक्किम कैडर के गोविंद मोहन 1989 के आईएएस अधिकारी है । वसुंधरा जब पहली दफा मुख्यमंत्री बनी थी, तब गोविंद मोहन उनके सचिव थे । बीजेपी को जितवाने की रणनीति बनाने उस वक्त चार लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका थी । चन्द्रराज सिंघवी, गोविंद मोहन, एसएन गुप्ता और मीडिया मैनेजर सुधांशु मित्तल ।

गोविंद मोहन के अलावा महाराष्ट्र कैडर के अपूर्व चन्द्रा और केरल कैडर के आरके सिंह भी केंद्रीय गृह सचिव की दौड़ में शामिल है । ज्ञातव्य है कि वर्तमान गृह सचिव अजय भल्ला के सेवानिवृत्त होने की वजह से यह पद रिक्त होने जा रहा है । गोविद मोहन वर्तमान में संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात है । वे पीएम नरेंद्र मोदी के पसन्दीदा अफसरों में से एक है ।

Tags:    

Similar News