IND vs PAK: पांच विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह टी-20 में रचेंगे इतिहास

Update: 2021-10-24 09:26 GMT

टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर यानी आज रात भिड़ेगी। इस महामुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत की तरफ से जहां बल्लेबाजी में सभी निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल पर टिकी होंगी, तो गेंदबाजी में पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों को धाराशायी करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। बुमराह अगर इस मैच में पांच विकेट चटकाने में सफल रहते हैं, तो वह टीम की जीत के साथ-साथ टी-20 क्रिकेट में बतौर भारतीय गेंदबाज इतिहास रच देंगे।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने से महज पांच विकेट दूर हैं। बुमराह ने अबतक टी-20 करियर में भारत की तरफ से खेलते हुए 50 टी-20 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह से आगे इस लिस्ट में सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं।

चहल ने 49 टी-20 मुकाबलों में 63 विकेट झटके हैं। यानी पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में अगर बुमराह अपनी गेंद से कहर बरपाने में सफल रहते हैं, तो वह चहल को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वॉर्मअप मैचों में भी भारत के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा था।

Tags:    

Similar News