1 Billion Vaccine : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने रच दिया इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

भारत ने कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है.;

Update: 2021-10-21 04:40 GMT

नई दिल्ली : भारत ने आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को पार कर लिया है. भारत ने कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा, 'बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है. इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली में एक खास कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. 

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगने पर कहा, 'भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई. भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में एक उपलब्धि, किसी भी राष्ट्र के लिए 1 बिलियन खुराक के निशान तक पहुंचना उल्लेखनीय है.'

पीएम मोदी RML हॉस्पिटल पहुंचे

भारत आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है. इस खास मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (RML) पहुंच चुके हैं.

इस तरह चला कोरोना टीकाकरण अभियान

- भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई.

- इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई.

- 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी.

- भारत में 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का ऐलान किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था.

टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्य

उत्तर प्रदेश - 12,21,40,914

महाराष्ट्र - 9,32,00,708

पश्चिम बंगाल - 6,85,12,932

गुजरात - 6,76,67,900

मध्य प्रदेश - 6,72,24,286

- मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही हैं. इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं.

Tags:    

Similar News