भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र मलिक का कृषक समृद्धि आयोग से इस्तीफा

Update: 2021-02-25 07:27 GMT

 भारतीय किसान यूनियन के सीनियर नेता धर्मेंद्र मलिक ने कृषि आयोग से इस्तीफा दे दिया. धमेंद्र मलिक ने कृषक समृद्धि आयोग से इस्तीफा दे दिया है.कृषि कानूनों के खिलाफ धर्मेंद्र का इस्तीफा दिया है. 

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज तक किसान कानून पर केंद्र सरकार से कोई भी बातचीत नहीं की. न हीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज तक किसान कानून पर कोई बात की है. जबकि किसानों को आन्दोलन करते हुए अब तिन माह से ज्यादा का समय बीत चूका है. जब इस पूरे मामले पर सीएम ने इस आयोग की मीटिंग आज तक नहीं बुलाई तो अब इस आयोग में सदस्य बना रहना मेरे बस की बात नहीं है. 


उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 नवंबर 2017 को गठित कृषक समृद्धि आयोग से किसान प्रतिनिधि के तौर पर नामित सदस्य पद से अपना त्यागपत्र देता है. आयोग के गठन के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार, लेकिन आयोग अपना उद्देश्य पूरा नही पाया. में ऐसे आयोग में सदस्य नहीं रह सकता जहाँ आज तक आयोग की कोई बैठक नहीं बुलाई गई हो . सदस्य आपस में एक दूसरे को नहीं जानते हों ऐसे आयोग में में सदस्य नहीं रह सकता हूँ 

.



Tags:    

Similar News