प्रतीकात्मक इमेज,( फाइल फोटो)
जौनपर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भरेठी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर में सो रही महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को घर के बाहर स्थित ट्यूबवेल पंप के पास फेंक दिया गया। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए बाहर निकले तो महिला का धड़ से अलग शव देखकर शोर मचाने लगे।
जिसे सुनकर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की पहचान गांव की ही दिला राजभर (45) पत्नी स्व. लालता प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक महिला सोमवार की रात घर में 5 साल के पोते के साथ सो रही थी। जबकि 50 मीटर दूर परिवार के सदस्य दूसरे घर में सो रहे थे।
रात में किसी समय दिला देवी की सोते समय किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को समीप के ट्यूबवेल पंप के पास फेंक दिया। उधर, घटना की जानकारी होने पर सरायख्वाजा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन कर रही है।