Khairagarh MLA Devvrat Singh passed away:खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का निधन , शोक और मातम में डूबा शहर
खैरागढ़ के राजा और विधायक देवव्रत सिंह का बीती रात हार्ट अटैक से निधन हो गया , वे 52 साल के थे । रात लगभग 12:00 बजे खैराग्रह से लगभग 20 किलो मीटर दूर उदयपुर स्थित निवास में अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा , आनन फानन में उन्हें कार से खैरागढ़ लाया जा रहा था तभी रास्ते मे दूसरा अटैक आ गया ।
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते शायद देर हो गई , डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए । रात लगभग 2:30 बजे डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी । देवव्रत सिंह के निधन की खबर रात में ही जंगल में लगी आग की तरह फैल गई ।
दिवाली की खुशियों में डूबा खैरागढ़ शोक और मातम के माहौल में डूब गया है । उनकी अंत्येष्टि आज ही शाम को 3:00 बजे के आसपास खैरागढ़ के नए बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर प्रांगण में की जाएगी ।
देवव्रत सिंह चार बार विधायक रह चुके हैं और एक बार राजनांदगांव के सांसद राह चुके हैं । वर्तमान समय में वे जोगी कॉंग्रेस की टिकट पर खैरागढ़ से ही विधायक का चुनाव जीते थे ।