'इस्लाम में हत्या सबसे बड़ा जुर्म है, मैं मजलूम के साथ खड़ा हूं', नगराजू की हत्या पर बोले ओवैसी

Update: 2022-05-07 05:11 GMT

दो दिन पहले यानि 5 अप्रैल को अपनी मर्जी से एक मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित युवक नागराजू की हैदराबाद में निर्मम हत्या हुई थी। अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद ऑनर किलिंग ( Nagraju murder Hyderabad ) पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने नागराजू की हत्या ( Nagraju murder ) पर कहा है कि यह "जुर्म है ये , क़ानूनन जुर्म है। मैं खुलेआम इसकी निंदा करता हूं। अल्लाह से डरो। असदुद्दीन ओवेसी ( Asaduddin Owaisi ) ने कहा कि मैं हमेशा से मजलूम के साथ खड़ा हूं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस घटना में एक मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित लड़के को पीट-पीटकर मारा डाला था। यह इस्लाम में सबसे बड़ा जुर्म है। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने मुसलमानों के खिलाफ ऐलान ए जंग कर दिया है। इसलिए मुसलमानों को अपनी लीडरशिप तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी पा

Tags:    

Similar News