नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 मोबाइल स्नैचरो को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त महोदय के आदेशानुसार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय महोदय के निर्देशन में व थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे नोएडा की पुलिस टीम के द्वारा चैकिंग के दौरान कल दिनांक 05/02/2022 को गंदा नाला सै0 168 नोएडा से फोन स्नैचरो को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है
आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख पा रहे की पुलिस कि गिरफ्त में खडे आरोपी बलराम अमित उर्फ अडा , विश्वास यह आरोपी बडे अपराधिक किस्म के हैं इन आरोपियों के पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस व एक अदद नाजायज चाकू व दो अदद मोबाइल फोन लूट व चोरी व एक मोटर साइकिल अपाचे चोरी की बरामद कि गई। बरामद एक अदद मोबाइल के सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे थाना और सूरजपुर पहले से ही मुकदमा दर्ज है बता दे कि दोनो अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर एक स्वर में बताया कि साहब हम मोबाइल लूट व मोटर साइकिल चोरी की घटना करते है तथा लूटे गये मोबाइल फोन ग्राम अट्टा में रहने वाले नवीन चक्रवर्ती व मौ० उमर जिसकी मोबाइल की दुकान ग्राम निठारी में हैं, को बेचते है तथा चोरी की अन्य दो मोटर साइकिल ग्राम गेझा में हमने पार्क के पास खड़ी कर रखी है। दोनो अभियुक्तो की निशादेही पर दो अन्य अपाचे मोटर साइकिल जो थाना सैक्टर 39 व थाना सैक्टर 142 से चोरी की गई थी, बरामद की गई जिनके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 39 नोएडा व थाना सैक्टर 142 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत है
बहीं डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने मोबाइल स्नैचरो से 105 मोबाइल बरामद किए हैं बहीं डीसीपी का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें से दो फोन स्नैचिंग का काम करते थे और आरोपी स्नैच मोबाइल को आम जनता से बेचने का काम करते थे । और कुछ मोबाइलो के पार्ट अलग अलग कर बेचते थे,इन आरोपियों के पास से करीब 18 मोबाइल चालू बरामद किए हैं और 42 मोबाइल ऐसे हैं जिनके पार्ट बेकार है , आज हमलोगो ने 60 मोबाइल का भंडाफोड़ किया है ।और काफी सामान बरामद किया है हम लोगों का प्रयास है यह है कि आने वाले समय में कोई भी स्नैचर अगर जरा सा भी घटना करने का मन करता है ,तो तुरंत है उसको दबोचें हमारा घटना रोकने का प्रयास जारी रहेगा और कहीं हो भी जाता है तो तत्काल प्रभाव से हम आरोपी को गिरफ्तार करेंगे । यह जो बाइक बरामद हुई हैं यह हमारे नोएडा से ही चोरी हुई थी और उस बाइक को हम लोगों ने इनसे बरामद कि है और इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है, यह नोएडा, गाजियाबाद,और दिल्ली में स्नैचिंग करते थे।