आज ओवैसी की रैली को नहीं मिली परमिशन, आखिर ऐसा क्यों हुआ ?

Update: 2022-02-05 06:22 GMT

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का 10  फरवरी को मतदान होने को है इसको लेकर हर पार्टिया कोविड गाइडलाइन के अनुरुप चुनावी रैली करने पर पूरा जोर दे रही है लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को गाजियाबाद के लोनी में रैली की परमिशन नही मिली है। शनिवार को ओवैसी 2 जगह चुनाव प्रचार करने वाले थे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, ओवैसी की तीन जगहों पर जनसभाएं थी। हालांकि दो दिन पहले उन पर हुए हमले का हवाला देते हुए प्रशासन ने रैली की परमिशन नही दी।

लोनी में दोपहर 12 बजे ओवैसी की रैली होनी थी। बता दें कि गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते समय ओवैसी पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी। हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा को भी ओवैसी ने मना कर दिया था। ओवैसी ने कहा था कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे।

Tags:    

Similar News