Paris Olympics: मीराबाई चानू के हाथ से फिसला मेडल, कहा- पीरियड्स चल रहे थे, खेल पर हुआ असर

Mirabai ChanuIn Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर अबतक अच्छा नहीं रहा है। अबतक भारत के हिस्से मात्र 3 मेडल आई है।;

Update: 2024-08-08 10:36 GMT

Mirabai ChanuIn Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर अबतक अच्छा नहीं रहा है। अबतक भारत के हिस्से मात्र 3 मेडल आई है। विनेश फोगाट के फाइनल में जाते ही एक मेडल और भारत को मिलना तय हो गया था लेकिन अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश को निराशा हाथ लगी। इस बीच बुधवार को देर रात एक और मुकाबले में भारत को हार मिली। टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल झटकने वाली मीराबाई चानू को पेरिस ओलंपिक में निराशा हाथ लगी हैं। मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क के अपने अखिरि प्रयास में 114 किग्रा नहीं उछा पाईं और मेडल की रेस से बाहर हो गईं। इसी के साथ उनका और भारत का भारोतोलन में पेरिस ओलंपिक का सफर खत्म हो गया। मीराबाई चानू इस खेल में एकलौती भारतीय एथलीट थीं। गौरतलब है कि भारत को अब हॉकी और जेवलिन थ्रो से मेडल मिलने की उम्मीद है। दोनों मुकाबले गुरुवार को ही होना है।

हार के बाद क्या बोलीं मीराबाई चानू

मीराबाई चानू का 8 अगस्त को जन्मदिन था और साथ ही पेरिस ओलंपिक में इनका मुकाबला भी था। हालांकि, पेरिस ओलंपिक से वो खाली हाथ भारत लौटेंगी। इस हार के बाद मीराबाई चानू ने कहा, “आज के परफॉरमेंस से बहुत खुश हूं, सभी लोग जानते हैं कि मैंने काफी इंजरी फेस की है,2016 रियो ओलंपिक में मेरे साथ क्या हुआ था यह बात सभी का मालूम है। वहां मेरे हाथ से मेडल मिस हो गया था। ऐसा हर खिलाड़ी के साथ होता है।मीराबाई ने आगे कहा, 'उसके बाद मैं वर्ल्ड चैम्प‍ियन बनी। टोक्यो ओलंपिक में मैंने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। इस बार भी मैंने कोशिश की, लेकिन इंजरी के कारण, एशियन गेम्स में मेरा क्या हाल हो गया था, यह बात सभी को मालूम है। उसके बाद मैं 4-5महीने रिहैब में चली गई। पेरिस ओलंपिक में बहुत कम टाइम था, मैंने पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा हो ना सका।'

चानू ने हार का कारण भी बताया

मीराबाई ने पेरिस ओलंपिक की परफॉरमेंस पर कहा- आज मेरी किस्मत भी खराब थी और फीमेल की प्रॉब्लम (पीरियड) भी था। पीरियड का आज मेरा तीसरा दिन था। जब मैं लास्ट ओलंपिक में खेल रही थी तब मेरा उस दौरान पीरियड का दूसरा दिन था। लेकिन मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। इस बार मेडल नहीं दे पाई इसके लिए मैं सबसे माफी मांगती हूं। लेकिन यह मेरी किस्मत में नहीं था।

Similar News