यूपी में टॉय गन वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, करता था मिर्ची पाउडर का प्रयोग
गाजियाबाद : शनिवार की सुबह लिंक रोड थाना क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से घूम रहे बदमाश हनी खान की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। हैरानी इस बात की है कि बैग में टॉय पिस्टल और मिर्ची पाउडर रखने वाले बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग असली तमंचे से की है। लिंक रोड थाना क्षेत्र में सुबह 4 बजे पुलिस एटीएम और ज्वेलर्स की शॉप की सुरक्षा के लिए गश्त पर थी।
एएसपी अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि पुलिस ने जब हनी को रोकने का इशारा किया तो वो फायर कड़ते हुए भाग निकला। उसका पीछा करने के बाद कड़कड़ मॉडल पार्क के पास घेराबंदी के बाद वो घिर गया। जिसके बाद उसने पुलिस पर अपाचे बाइक की ओट में छिपकर फायरिंग की जवाबी करवाई में उसके पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया हैं।
दिल्ली का रहने वाला हनी "मनी" के लिए करता था गाज़ियाबाद में लूटपाट और चोरी।
दिल्ली के सीमापुरी इलाके का रहने वाला हनी खान मनी के लिए गाजियाबाद के दिल्ली बॉर्डर से सटे इलाकों में राहगीरों से लूटपाट किया करता था इसके अलावा वह वाहन चोरी और घरों के रेकी कर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अपराध करने के दौरान खुद को पकड़े जाने के डर से बचाने के लिए वह लाल मिर्च पाउडर का भी इस्तेमाल किया करता था पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक अपाचे बाइक भी रिकवर की है। अलक मुठभेड़ के बाद उसके कब्जे से असली तमंचा और कारतूस भी पुलिस को मिले हैं। हनी पर दिल्ली और गाजियाबाद में 5 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज है।