53 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने पर SBI ने लिया ऐक्शन,UP के सबसे अमीर सांसद की संपत्ति जब्त

Update: 2021-12-12 09:10 GMT

उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद मलूक नागर (BSP MP Malook Nagar) और उनके भाई की संपत्ति को बैंक ने अपने कब्जे ले लिया है, जिसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया है। बैंक ने इस विज्ञापन में कहा है कि नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने कर्ज दिया था, जिसमें मलूक नागर और भाई राजवीर नागर गारंटर थे। 12 जून 2017 को बैंक द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 60 दिन में 53 करोड़ 65 लाख लाख 7 हजार 866 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद से यह राशि लगातार बढ़ रही है।

भुगतान न करने पर बैंक द्वारा नागर डेयरी और मलूक नागर तथा उनके भाई राजवीर नागर की मेरठ तथा हापुड़ जिले की संपत्ति पर 9 दिसंबर को कब्जा लेने का दावा किया गया है। बैंक ने इसके संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि इन संपत्तियों के संबंध में कोई भी लेन-देन न किया जाए। बसपा सांसद मलूक नागर एक बड़े व्यवसायी हैं और नोएडा में भी रियल एस्टेट के अनेक बड़े प्रोजेक्ट में वह जुड़े रहे हैं।

हालांकि, सांसद बनने के बाद वह इन प्रोजेक्टों से हट गए थे और रियल एस्टेट कंपनियों में अपने पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। डेयरी के इस मामले में बैंक द्वारा की गई कार्रवाई को भी वह गलत बता रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का दावा करते हुए कह रहे हैं कि पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह सात साल से डेयरी से नहीं जुड़े हैं और न ही उसके मैनेजमेंट में हैं। बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और वह पिछले साल से डेयरी के मैनेजमेंट में भी नहीं हैं। यह मामला मेरे भाई से जुड़ा है। भाई ने ही लोन लिया था, जिसमें मैं गारंटर था।

बैंक के अधिकारियों से इसको लेकर मेरी कोई बात नहीं हुई है। इस मामले में उनके भाई राजवीर का बैंक से 2018 में और उसके बाद 30 नवंबर 2020 में सेटलमेंट हो गया था। इसके बाद 25 प्रतिशत पैसा जमा भी किया गया था और करीब 16 करोड़ रुपये इसमें जमा किए जा चुके हैं। बैंक ने आगे के पैसे जमा करने के लिए समय दिया था। जिसके पूरे कागजात भाई के पास हैं। उसके बाद भी बैंक द्वारा इस तरह की कार्रवाई करना गलत है। इसको लेकर वह कानूनी राय भी ले रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।

बैंक द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन संपत्तियों पर लिया गया है कब्जा

नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति

गांव शकरपुर में खाता नंबर 117, खसरा नंबर 280 की 0.3806 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खाता नंबर 157, खसरा नंबर 282 की 0.190 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 175, खसरा नंबर 282 की 0.7304 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 158, खसरा नंबर 296 की 0.4870 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 124 , खसरा नंबर 280 की 0.4160 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 142 , खसरा नंबर 282 की 0.8102 हेक्टेयर जमीन

मलूक नागर की संपत्ति

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 43 क्षेत्रफल 250 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 44 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 45 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 46 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 273,274,275 की 0.735 हेक्टेयर जमीन

राजवीर सिंह नागर की संपत्ति

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 300.72 वर्ग मीटर जमीन

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 103.71 वर्ग मीटर जमीन

प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में किया था नामांकन

''लोकसभा चुनाव के दौरान बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर ने सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। एडीआर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार उस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 294 करोड़ रुपये की बताई थी और देनदारी भी 101 करोड़ 61 लाख की थी।''

Tags:    

Similar News