Rajasthan Karauli Breaking news :राजस्थान के करौली में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल शोभायात्रा के दौरान हुआ पथराव
एक दर्जन घायल एवं आधा दर्जन दुकानों में लगी आग, पूरा शहर हुआ बंद;
राजस्थान के करौली मे आगजनी
राजस्थान के करौली करौली शहर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा कुछ दुकानों में आग लगाई गई है। सरकार ने हालत बेकाबू होते ही #Curfew का ऐलान कर दिया है। फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान केकरौली में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल शोभायात्रा के दौरान पथराव की बात सामने आई है। जिसके चलते एक दर्जन लोग घायल एवं आधा दर्जन दुकानों में आग लगा दी है। फिलहाल पूरा शहर बंद कर दिया गया है।
करौली शहर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकानों में आग लगा दी, साथ ही दो बाइक को भी जला दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही थी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची, कुछ बदमाशों ने उस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पथराव से कुछ लोगों को चोट भी लगी।
पथराव की वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकान और दो बाइक में आग लगा दी। आग से दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। उपद्रव की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करना चाहा, लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं।