राकेश टिकैत ने पानी में बैठकर जताया विरोध, गाजीपुर बॉर्डर हुआ जलमग्न

Update: 2021-09-11 12:45 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह जलजमाव हो गया.लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.वही.गाजीपुर बॉर्डर पर भारी बारिश के बाद भी धरना जारी है.इसी बीच आंदोलन स्थल गाजीपुर बॉर्डर पर जलभराव की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बारिश में भींगते हुए घुटनो तक के पानी के बीच किसान धरने पर डटे हुए हैं.

गाजीपुर बॉर्डर से आई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने साथियों के साथ सड़क पर बैठकर केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध करते नजर आ रहे हैं. सड़क पर लबालब भरे पानी में बैठकर राकेश टिकैत अपने किसान साथियों के साथ बात करने नजर आ रहे हैं.

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर भारी बारिश के कारण मोर्चे पर जलभराव का पानी मे बैठकर विरोध जताया. मोर्चे से लगातार दिल्ली की तरफ जा रहे नाले की सफाई की मांग की जा रही है लेकिन नाले को अभी तक नहीं खुलवाया गया है.भारी बारिश व जलभराव के कारण आज किसानों के टेंट उखड़ने व लंगर में पानी भरने के कारण राशन व टेंट का काफी नुकसान हुआ है.


  

Tags:    

Similar News