क्रिसमस से पहले आगरा में सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका गया

Update: 2021-12-24 12:48 GMT

आगरा में हिंदूवादियों ने क्रिसमस से एक दिन पहले सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका है। बुधवार को हिंदूवादियों ने मिशनरी स्कूलों में हिन्दू बच्चों को सेंटा क्लॉज बनाने पर आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। इसके बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेंट जोन्स चौराहे पर सेंटा क्लॉज़ का पुतला फूंका। हिंदूवादियों का कहना है कि ईसाई मिशनरियां धर्मांतरण के कार्य में लगी हुई हैं। हिन्दू बच्चे टीका लगाकर या कलावा बांध कर जाते हैं तो उन्हें डांटा जाता है और क्रिसमस पर सेंटा क्लॉज बनाकर उनके मन में धर्मांतरण की आग लगाई जाती है। इसी को देखते हुए आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने सेंट जोंस चौराहे पर सेंटा क्लॉज का पुतला फूंका है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सेंटा क्लाज हाय-हाय और जय श्री राम जय के नारे लगाए। क्षेत्रीय महामंत्री अज्जू चौहान ने कहा जिस प्रकार से छोटे-छोटे बच्चों को सेंटा क्लॉज बना कर के ईसाइयत की ओर झुकाव किया जा रहा है, हिंदुओं को यह ध्यान रखना चाहिए की सेंटा कोई उपहार देने नहीं आता है। उसका एक ही लक्ष्य रहता है केवल हिंदुओं का धर्मांतरण और जो बच्चे ऐसा नहीं करते हैं। उन्हें ईसाई मिशनरी अपने स्कूलों में सजा देते हैं। यह अब चलने वाला नहीं है। पूरा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल इसका पुरजोर विरोध करता है। धर्मांतरण की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। अगर यह नहीं मानी तो स्कूलों के आगे धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएंगे। कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है और कहा गया है कोई भी ऐसा कार्य करता पाया जाता है तो उसको सजा देने का कार्य स्वयं अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन की तरफ से टीम गठित की जाएगी। बस्तियों और गांव देहात पर नजर रखी जाएगी । यह लोग हिंदुओं का धर्मांतरण कराने आते हैं तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल सख्त कार्रवाई के लिए बाध्य होगा।



Tags:    

Similar News