नोएडा के स्कूल और कॉलेज दो दिन रहेंगे बंद, यहां जान लीजिए वजह
ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बाइक रेस मोटो जीपी को आयोजन होने जा रहा है, जिसके लेकर नोएडा के स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।;
दो दिन बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल।
UP News: यूपी के नोएडा शहर में स्कूल और कॉलेजों दो दिनों तक बंद रहेंगे। ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और बाइक रेस मोटो जीपी का 21 से 25 तारीख तक आयोजन होगा। इन आयोजनों के कारण स्कूल और कॉलेजों में 21 और 22 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में भाग लेगें ग्रेटर नोएडा आएंगे। साथ ही समारोह को देखने के लिए लाखों लोगो के आने की सम्भावना है।
आपको बता दें कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद अब ग्रेटर नोएडा में पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही योगी सरकार इसके माध्यम से अलग-अलग विभागों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी। इसके तहत कुल 17 विभागों को 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के विशाल परिसर में होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टॉल लगाने की मंजूरी दे दी गई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ
21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो कुल 2,088 स्क्वायर मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है। इसके ले-आउट प्लान के अनुसार कुल 17 विभागों के स्टॉल को इंस्टाल किए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ा स्टॉल (300 स्क्वायर मीटर) ओडीओपी और सूचना जनसम्पर्क का होगा। हॉल में दो एंट्रेंस होंगे, जिसमें एंट्री के बाद फ्रंट पर यही दोनों स्टॉल आमने-सामने नजर आएंगे। ओडीओपी के स्टॉल पर प्रदेश में तमाम जिलों के खास और यूनिक उत्पादों की श्रंखला रहेगी, जो बायर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
Also Read: यूपी के इन जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम