लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विशेष परिचर्चा
11 अक्टूबर, 1902 को बिहार में सारण के सिताबदियारा में जन्में जेपी की यादें अजर-अमर हैं।;
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' पर विशेष परिचर्चा.
11 अक्टूबर, 1902 को बिहार में सारण के सिताबदियारा में जन्में जेपी की यादें अजर-अमर हैं। हिंदुस्तान के सियासी इतिहास में उनकी हुंकार की गूंज आज भी सुनाई देती है। स्वाधीनता आंदोलन में जेपी ने सक्रिय भूमिका निभाई और आजाद भारत में लोकतंत्र की आवाज मुखर की। उनकी जयंती पर कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।