Team India announced: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, देखें किसे-किसे मिली जगह

Team India announced for Women Asia Cup 2024: वुमेन्स एशिया कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा...;

Update: 2024-07-07 10:20 GMT

Team India announced for Women Asia Cup 2024: 19 जुलाई से वुमेन्स एशिया कप 2024 की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान होंगी, तो वहीं टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. एशिया कप के लिए चुनी गई ये टीम ही अपकमिंग महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेल सकती है. आइए आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है...

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम

एशिया कप के लिए चुनी गई महिला क्रिकेट टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही सीरीज का हिस्सा हैं. कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर को चुना गया है और उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है. वहीं, टीम में रिचा घोष और उमा छेत्री के रूप में 2 विकेटकीपर्स चुने गए हैं. भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर चुना गया है.

वुमेन्स एशिया कप 2024 के लिए शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलने मैदान पर उतरेगी. ग्रुप-ए में शामिल टीम इंडिया पाकिस्तान के बाद 21 जुलाई को UAE और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.

बताते चलें, मौजूदा समय में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. जिसमें पहले मैच में भारत को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरा मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा.

महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन.

Tags:    

Similar News