जाल में फंसी ऐसी मछली कि चौंक गया मछुआरा, और फिर देखने को उमड़ पड़ी भीड़

Update: 2022-09-22 05:55 GMT

बिहार के बगहा में मछली मारने के दौरान मछुआरे के जाल में एक अजोबोगरीब मछली फंस गई, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. बुधवार को बगहा-1 प्रखंड के बनचहरी गांव के पास हरहा नदी में मछुआरे के जाल में एक ऐसी मछली फंस गई, जिसको देखकर मछुआरा भी हैरत में पड़ गया.

अब यह मछली लोगों मे कौतूहल का विषय बन चुकी है, क्योंकि इस मछली के चार आंख है और इसका रंग व बनावट दोनों सामान्य मछली से भिन्न है. इस मछली के विषय मे जानकारी के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पदस्थापित के बांकेलाल प्रजापति व वरीय प्रबंधक कमलेश मौर्य ने बताया कि यह मछली अमेजॉन नदी में पाई जाती है.

इसको अमेजॉन स्मेल एक्जॉटिक कैट फीस के नाम से जाना जाता है, जो कि आरमोरेड कैटफिश फैमिली से है. इसका हमारी नदियों में मिलना चिंता की बात है. अमेजॉन से यहां पहुचने के सवाल पर उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना है कि यह मछली एक्यूरिअम में लोग पालते है, जो शीशे पर जमे काई और मछलियों की गंदगी को साफ करती है.



 


Tags:    

Similar News