आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है जिसमें निबोहरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया घर वालों को यह बात तब पता चली जब किशोरी ने गर्भ धारण कर लिया था। घरवालों को जब यह बात पता चली तो लोग उनके होश उड़ गए। इसके बाद जब किशोरी से पूछा गया तो उसने बताया कि उसी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ यह दुष्कर्म किया है।पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि थाना निबोहरा क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी को बुखार आ गया जिसके बाद उसके पिता उसे कस्बे के एक चिकित्सक के पास दवाई दिलाने के लिए ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच करके यह बताया कि किशोरी गर्भवती है।बेटी से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसी के गांव में रहने वाला अजीत नाम का युवक दुष्कर्म का अपराधी है और उसने किशोरी को यह धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो वह उसके पिता और चाचा को मार देगा। किशोरी के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो इसके बाद आरोपी के परिजन उल्टा किशोरी के परिवार वालों पर ही आरोप लगाने लगे और उन्होंने किशोरी के परिजनों के साथ गाली गलौज भी की
मामले में सुलहनामा करने का दबाब बनाया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाना निबोहरा में पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक, उसके भाइयों और तीन महिलाओं समेत छह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर निबोहरा गंगासागर ने कहां की किशोरी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है किशोरी के परिजन अभी आरोप लगा रहे हैं कि आरोपी अजीत पूरन, लोदूराम पुत्रगण मेघ सिंह व पुनिया देवी, ममता, पुष्पा के विरुद्ध धारा 376, 504, 506 एवं पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किशोरी की गर्भधारण की जब जानकारी हुई तो परिजन बेहद घबरा गए और उन्होंने किशोरी से इस बारे में लगातार पूछताछ की जिसके बाद यह मामला सामने निकल कर आया है अब किशोरी के परिवारजन लगातार यह कह रहे हैं कि उन्हें इंसाफ चाहिए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।