रुपये दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, एफआईआर दर्ज

चिटफंड कम्पनी के संचालकों पर दर्ज हुआ मुकद्दमा

Update: 2021-10-25 07:36 GMT

फतेहपुर । कोतवाली पुलिस ने विगत कुछ दिनों पूर्व शहर के आईटीआई रोड अल्का नर्सिंग होम के बगल में संचालित हो रही चिटफंड कम्पनी के संचालकों व उनके एजेंटों सुशील कुमार दुबे, राजेश कुमार द्विवेदी पुत्रगण महावीर प्रशाद द्विवेदी व सुनीता पत्नी सुशील कुमार दुबे निवासीगण पटेल नगर कालोनी कोतवाली नगर के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने व जानमाल की धमकी का मामला दर्ज किया है।

आरोपितों के खिलाफ पीड़ित धुन्नी लाल पुत्र जगरूप पाल निवासी देवमई थाना मलवां ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर डीजीआर लैण्ड डेवलपर्स एन्ड कंस्ट्रक्शन प्रा०लिमिटेड तथा डीजीआर लक्ष्य निधि लिमिटेड कम्पनी खोलकर पैसा दोगुना करने का लालच देकर लगभग साढ़े पांच सैकड़ा लोगों के एक करोड़ से अधिक रुपये हड़पने व रुपये वापस माँगने पर जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने वादी की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Tags:    

Similar News