NCB जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede प्रेशर कैसे हैंडल करते हैं? पत्नी क्रांति रेडकर ने बताया

Update: 2021-10-15 03:31 GMT

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों काफी चर्चा में हैं. क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में है. समीर के अध्यक्षता में क्रूज में छापेमारी की थी. और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए थे.

क्रूज ड्रग्स केस जैसे बड़े-बड़े केस देख रहे समीर वानखेड़े खुद पर हो रहे सवालों को डिल कैसे करते हैं, कैसे समीर प्रेशर को हैंडल करते हैं, इन जैसे कई सवालों के जवाब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने दिए हैं. 

लीडर्स को पढ़कर बड़े हुए हैं समीर

समीर वानखेड़े, जिन्होंने हाल ही में आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस के दो अधिकारी उनकी गतिविधियों की निगरानी कर रहे थे। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति दबाव से निपटने में बहुत अच्छे हैं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "समीर दबाव को संभालने में बहुत अच्छा है। वह हमारे ऐतिहासिक नेताओं से बहुत जुड़े रहे हैं। वह दुनिया के कई लीडर्स की कहानियों को पढ़कर बड़ा हुआ है।"

पिता से सलाह लेते हैं समीर

समीर को सोशल मीडिया यूजर रीयल लाइफ सिंघम भी कहा जाता है। क्रांति रेडकर ने कहा, "समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं। अगर कोई समस्या है या वह कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं तो वह अपने पिता से संपर्क करते हैं, जो उनके करियर में एक मार्गदर्शक की तरह हैं।" 40 साल के समीर वानखेड़े जन्म से मुंबईकर हैं। समीर और क्रांति रेडकर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे।

2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी, वानखेड़े ने एनसीबी के साथ अपने कार्यकाल से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के उपायुक्त और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अतिरिक्त एसपी के रूप में कार्य किया है।

Similar News