रोहिणी कोर्ट : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जितेंद्र गोगी पर हमलावरों ने बरसाई थीं 18 गोलियां, जानें कैसे की थी प्‍लानिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, गोगी गैंग के सरगना पर हमलावरों ने 18 गोलियां बसाई थीं.

Update: 2021-09-30 04:35 GMT

नई दिल्ली. दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में पिछले दिनों हुए शूटआउट (Rohini Court Shootout) को लेकर हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी (Jitendra Gogi) को 18 गोलियां लगी थीं. इस दौरान दोनों हमलावरों पर पुलिसकर्मियों ने 23 गोलियां दागी थीं. इस बीच बुधवार शाम क्राइम ब्रांच की एक टीम मंडोली जेल गई, जहां उन्होंने घटना के कथित मास्टरमाइंड सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) से करीब दो घंटे तक पूछताछ की.

इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा,' टिल्लू ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है और दावा किया है कि जब वह अपने सहयोगियों के संपर्क में था, तो उसे किसी हत्या की साजिश के बारे में जानकारी नहीं थी. आने वाले दिनों में हम आगे की पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में लेने के लिए कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर करेंगे.'

तीन डॉक्टरों ने किया पोस्टमॉर्टम

बीते शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में दो हमलावरों (राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा) ने वकील बनकर कोर्ट रूम में प्रवेश किया और गोगी पर कई गोलियां चलाईं. पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया था, जिसने पाया है कि गोगी के शरीर में 18 गोलियों के जख्म थे, जबकि राहुल के 19 और जगदीप के तीन जख्म हैं.'

Tags:    

Similar News