सारी राह पीटता रहा प्रेमी अपनी प्रेमिका को

Update: 2022-03-20 06:05 GMT

लखनऊ* गोमतीनगर विस्तार में पांच साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक ने रात को अपनी प्रेमिका सड़क पर सरे राह पीटा।

बाल पकड़ कर काफी देर तक थप्पड़ जड़ता रहा खूब अपशब्द भी कहे भीड़ जुटी लेकिन सब मूकदर्शक बने रहे।

इस बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आयी।

युवती ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया पर पुलिस ने आरोपित प्रेमी को हिरासत में ले लिया उससे देर रात तक पूछताछ की जा रही थी।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक पंजाब और युवती सीतापुर की रहने वाली है।

दोनों लोग पांच साल से साथ रह रहे हैं इन दोनों के बीच मोबाइल खराब होने की बात पर कहासुनी हुई फिर दोनों लोग लड़ते हुये सड़क पर आ गये।

इस बीच ही युवक ने अपनी प्रेमिका की पिटाई कर दी युवती चिल्लाती रही लेकिन युवक उसका बाल पकड़ कर उसे थप्पड़ जड़ता रहा।

इस दौरान युवती रोते हुये खुद को छोड़ने की बात कहती रही आस पास के लोग रुके लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं जुटायी।

इस दौरान युवक उसे पीटता हुआ सड़क की दूसरी पट्टी तक ले गया इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक -युवती को थाने लाया गया लेकिन युवती ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया।

युवती का मेडिकल कराकर महिला पुलिस के साथ उसे घर भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News