मुलायम जा रहे थे पर्चा दाखिल करने मैनपुरी, तभी हाइवे पर दन्नाहार में मिला रोड पर पड़ा हैंड ग्रेनेड, मचा हडकम्प

एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि मैनपुरी के थाना दन्नाहार इलाके में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला है जिसको सडक पर खेल रहे स्कूली छात्रों ने देखा और उठा लिया. जानकारी मिलते है आला अधिकारी जाँच के लिए रवाना हो गये है.;

Update: 2019-04-01 05:53 GMT

मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार इलाके में एनएच 2 पर एक निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मिला है. हाईवे पर हैंड ग्रेनेड मिलने से प्रशासन के होश उड़ गये है. जिले के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये है. क्योंकि अब से कुछ देर बाद ही सपा सरंक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 


मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे. मुलायम सिंह यादव सैफई से चलकर मैनपुरी पहुंच गये है. उनके नांमाकन के समय पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. लेकिन कभी उनके चुनाव के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाने वाले अनुज शिवपाल यादव शामिल नहीं होंगे. यह पहला मौका होगा जब विना शिवपाल के मुलायम अपना पर्चा दाखिल करेंगे. 

वहीं, एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि मैनपुरी के थाना दन्नाहार इलाके में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला है जिसको सडक पर खेल रहे स्कूली छात्रों ने देखा और उठा लिया. जानकारी मिलते है आला अधिकारी जाँच के लिए रवाना हो गये है. 

बता दें कि मुलायम सिंह के पर्चा दाखिल करने की घोषणा के चलते शहर में भीड़ का माहौल बना हुआ है अधिकारी उसे मैनेज करने में लगे हुए थे कि यकायक हेंड ग्रेनेड के मिलने से हडकम्प मच गया. अधिकारी मौके की और रवाना हो गये है जबकि अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है कि आखिर इस हाइवे पर हेंड ग्रेनेड कहाँ से आया?  

Similar News